|
1000003319
लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग अपने सभी भाषणों में रॉबर्ट वाड्रा का जिक्र 'दामाद जी' कह कर किया करते थे और कांग्रेस परिवार पर उन्हें फायदा पहुंचाने और दामाद के जरिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते थे.
|
|
|
1000003320
इसरो ने गुरुवार रात (11.37 मिनट पर ) अपने पीएसएलवी रॉकेट के साथ छात्रों का बनाया उपग्रह ''कलाम सैट'' मुफ्त में लॉन्च किया. इसरो के मुताबिक यह दुनिया का अब तक का सबसे हल्का उपग्रह है. करीब 1.26 किलो वजन का यह उपग्रह लकड़ी की कुर्सी से भी हल्का है.
|
|
|
1000002224
उत्तरी-पूर्वी राज्यों में वैसे तो दशकों से कांग्रेस सत्ता में है. लेकिन, इस चुनाव में इतिहास दोहराना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा. त्रिपुरा के बाद बीजेपी ने इस राज्य में पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी ने 60 सीटों में से 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
|
|